देहरादून. नैनीताल के भवाली के पास घोडाखाल मंदिर को घंटियों वाले मंदिर के नाम से जाना जाता है। भगवान गोलू के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां हजारों घंटियां लगी। भक्तों के अनुसार महादेव शिव के अवतार बटुक भैरव के इस मंदिर में लोग स्टाम्प या सादे कागज मनोकामना लिखकर जाते है और पूरी होने पर घंटियां लगाकर जाते है।