28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ईडी की रेड, फार्मा कंपनियों और नशा तस्करों की मिलीभगत का पर्दाफाश

ईडी ने फार्मा कंपनियों और नशा तस्करों के गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड सहित छह राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की। दवाओं की आपूर्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में सौ करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dehradun news, hindi news

ईडी ने उत्तराखंड और यूपी समेत 6 राज्यों में मंगलवार को छापेमारी की, जो देर रात तक चलती रही।PC: Enforcement Directorate

फार्मा कंपनियों और नशा तस्करों के बीच पनपे बड़े गठजोड़ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने उत्तराखंड सहित छह राज्यों में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

5 फार्मा कंपनियों के ठिकानों को खंगाला

उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार और काशीपुर स्थित पांच फार्मा कंपनियों के ठिकानों को खंगाला गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में ईडी ने दवा बिक्री, सप्लायर चेन, स्टॉक और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की।

15 ठिकानों पर हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई 2024 में पंजाब एसटीएफ द्वारा दो मादक पदार्थ तस्करों और एक कथित बिचौलिए के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। उत्तराखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी 15 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें:यूपी के विकास को अंतरराष्ट्रीय समर्थन, सूरीनाम में भारत के राजदूत की मंत्री नंदी से मुलाकात

जांच से ये बात आई सामने

ईडी की जांच में सामने आया कि नशा तस्करों ने फार्मा कंपनियों के साथ मिलकर कई दवाओं की आपूर्ति नशे के रूप में इस्तेमाल के लिए की थी। इसके साथ ही, दवा निर्माण के लिए कच्चे माल की खरीद-फरोख्त की भी जांच की गई। ईडी ने पाया कि इस आपराधिक गठजोड़ के जरिए कई सौ करोड़ रुपये कमाए गए, जिसे सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग माना जा रहा है।