फार्मा कंपनियों और नशा तस्करों के बीच पनपे बड़े गठजोड़ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने उत्तराखंड सहित छह राज्यों में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की।
उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार और काशीपुर स्थित पांच फार्मा कंपनियों के ठिकानों को खंगाला गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई में ईडी ने दवा बिक्री, सप्लायर चेन, स्टॉक और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई 2024 में पंजाब एसटीएफ द्वारा दो मादक पदार्थ तस्करों और एक कथित बिचौलिए के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। उत्तराखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी 15 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई।
ईडी की जांच में सामने आया कि नशा तस्करों ने फार्मा कंपनियों के साथ मिलकर कई दवाओं की आपूर्ति नशे के रूप में इस्तेमाल के लिए की थी। इसके साथ ही, दवा निर्माण के लिए कच्चे माल की खरीद-फरोख्त की भी जांच की गई। ईडी ने पाया कि इस आपराधिक गठजोड़ के जरिए कई सौ करोड़ रुपये कमाए गए, जिसे सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग माना जा रहा है।
Published on:
18 Jun 2025 01:21 pm