19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, दोनों देशों के अफसरों ने बनाया ये प्लान

यूपी और उत्तराखंड से लगी भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों पर नकेल कसने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने साझा प्लान तैयार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
meeting.jpg

एसएसबी और नेपाल एपीएफ की बैठक में मौजूद दोनों देशों के अधिकारी

उत्तराखंड के चम्पावत सर्किट हाउस में मंगलवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच डीआईजी समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। एसएसबी पंचम वाहिनी चम्पावत के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सहमती बनीं। दोनों सुरक्षा एजेंसियां एक दूसरे को खुफिया जानकारी साझा करेंगी। भारत और नेपाल में अवैध हथियारों व विस्फोटकों की तस्करी पर मिल कर लगाम लगाएंगे।

नकली इंडियन करेंसी पर भी लगाएंगे प्रतिबंध
बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने ड्रग्स, प्रतिबंधित वस्तुओं और नकली भारतीय मुद्रा पर प्रतिबंध के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनाई। सीमा पर अपराध और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए काम करेंगे।

मानव तस्करी रोकने पर मंथन
बैठक में तय हुआ कि दोनों देशों की एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अन्य देशों के नागरिकों पर पैनी नजर रखेंगी। वन्य जीवों और मानव तस्करी रोकने को भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसएसबी पीलीभीत के डीआईजी सुनील कुमार ध्यानी, एपीएफ नेपाल के डीआईजी कुमार नउपाने, एसएसबी अल्मोड़ा के डीआईजी डीएन बोम्बे, 11वीं वाहिनी डीडीहाट के कमांडेंट मधुकर अमिताभ, 39वीं वाहिनी पलिया के कमांडेंट पराग सरकार, 55 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के द्वितीय कमान अधिकारी अजय पांडेय, पांचवीं वाहिनी एसएसबी चम्पावत के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, नेपाल के सैले शोवरी के एसपी प्रेम बहादुर रावल, कैलाली के एसपी रामहरि अधिकारी और दार्चुला के एसपी डामर बहादुर बिष्ट मौजूद रहे।