23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ में जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरे, दो की मौत

केदारनाथ में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बार पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में 2 लोग मारे गए हैं, जबकि 3 लोग घायल हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसने रेस्क्यू करके लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kedarnath

SDRF team conducts rescue operation near Junglechatti after accident in Kedarnath PC: IANS

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास एक हादसा हो गया। पहाड़ी से बड़े बोल्डर मलबे के साथ रास्ते पर आ गए। इस दौरान 5 लोग इसकी चपेट में आए। नीचे खाई से एसडीआरएफ लोगों को निकालकर लाई। फिलहाल, दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

इसके पहले केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई थी। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था, तभी केदारनाथ घाटी में खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया।

बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में मौसम बहुत खराब था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया और दुर्घटना का शिकार हुआ। पायलट समेत 7 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के रहने वाले थे। सभी 7 लोगों ने दुर्घटना में जान गंवाई।

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना से संबंधित पांचवीं घटना थी। 7 जून को एक अन्य हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आई और उसे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा एक खड़ी कार से टकराया और खतरनाक तरीके से पास की इमारतों के करीब जा पहुंचा। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच तीर्थयात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।