
अल्मोड़ा में हुए हादसे में घायल छात्रों का उपचार करते चिकित्सक
गुरुवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के राप्रावि थाठा मठिना में अध्यनरत बच्चे संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने लमगड़ा विकासखंड के खेरदा जा रहे थे। स्कूल के हेड मास्टर प्रकाश जोशी निजी कार से बच्चों को ले जा रहे थे। टाटिक थाठा मठिना वड्यूडा मोटर मार्ग के पास दूसरे वाहन को पास देने के दौरान शिक्षक प्रकाश जोशी ने कार से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते ही खीच पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य की हालत खतरे से बाहर है।
ऐन मौके पर दगा दे गई 108 एंबुलेंस
जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे हैं। इसका सबूत गुरुवार को टाटिक में हुए हादसे के दौरान दिखाई दिया। बेस अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों को हायर सेंटर रेफर करते समय 108 वाहन दगा दे गया। वाहन काफी देर तक स्टार्ट ही नहीं हो पाया। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने एबुंलेस को धक्का मारकर स्टार्ट करवाया।
मंत्री, डीएम, एसएसपी पहुंचे बेस
वाहन हादसे की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा दौरे में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बेस अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने हादसे में घायल शिक्षक समेत बच्चों का हाल जाना। अस्पताल प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिये। इस दौरान डीएम विनीत तोमर, एसएसपी आरसी राजगुरु समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए।
---
तीन छात्र हायर सेंटर रेफर
हादसे में घायल तीन छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि घायल छात्र दक्ष, आयुष और पीयूष के सिर, रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर चोटे हैं। एहतियात के तौर पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ये हुए घायल
हादसे में घायलों में मयंक पलनी कक्षा चार, नेहा आर्या कक्षा पांच, लीला आर्या कक्षा तीन, दिव्यांशु कक्षा चार, आयुष कुमार कक्षा पांच, पीयूष कक्षा पांच दक्ष कक्षा चार और आफिसर कॉलोनी निवासी शिक्षक प्रकाश चंद्र जोशी शामिल हैं।
Published on:
05 Oct 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
