23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिलकराज बेहड़ बोले, हमारे संगठन के लोग सीएम के खिलाफ बोलने से डरते हैं

कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कांग्रेस संगठन को ही निशाने पर लेते दिखाई दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
tilakraj_behad.jpg

विधायक तिलकराज बेहड़

किच्छा के वर्तमान विधायक व उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ का एक वीडियो रेशमबाड़ी में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद सामने आया है। वीडियो में वह जनता के हितों से संबंधित मसलों पर खुलकर बोल रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारे संगठन के लोग सीएम के खिलाफ एक शब्द भी बोलने से कतराते हैं।

संगठन की लाइजनिंग पर भी सवाल
वीडियो में विधायक बेहड़ पुलिस पर भी निशाना साध रहे हैं। बेहड़ कह रहे हैं कि पुलिस ओवर लोडिंग, वसूली आदि कार्यों में व्यस्त है। बावजूद इसके संगठन के लोगों को अपनी लाइजनिंग की चिंता हैं।

ऐसे नेताओं से रहें सतर्क
बेहड़ ने कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं से सतर्क रहने की नसीहत भी दी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करने का आहृवान भी किया।

किच्छा में दिखाएंगे ताकत

वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि किच्छा में पांच नवंबर को एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। बैनर, पोस्टरों से पूरे इलाके को सजाया जाएगा। जनसभा में करीब तीन हजार लोग शामिल होंगे।