
देहरादून पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया
देरादून पुलिस ने झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री और आरोपियों की कार से 29 लाख कैप्सूल बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी जा रही है। फैक्ट्री में पेन किलर, मसल्स पेन, सूजन कम करने आदि में काम आने वाली नकली दवा तैयार की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली की फार्मा कंपनी जग सनपाल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत ने रायपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि सचिन शर्मा प्रोपराइटर एसएस मेडिकोज अमन विहार देहरादून अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी कंपनी के नाम से नकली, मिलावटी दवाइयां बनाकर बेच रहा है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ऐसे पहुंची फैक्ट्री तक
पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी सचिन शर्मा अमन विहार में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। पुलिस ने सचिन शर्मा निवासी अशोका पुरम थाना मंगलौर और विकास निवासी ग्राम बेड़ाआसा पोस्ट बेड़ाआसा जानसठ मुजफ्फरनगर हाल पता अमेजन काॅलोनी सहस्त्रधारा रोड को रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उनकी कार से 24 डिब्बे कैप्सूल बरामद किए। उसके बाद उन्होंने गांव में नकली दवा फैक्ट्री और रुड़की स्थित फ्लैट में दवाओं का जखीरा और अन्य दस्तावेज होने की जानकारी दी।
देश के कई शहरों में होती थी नकली दवाओं की सप्लाई
आरोपियों ने पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से नकली दवाओं का रैकेट चला रहे हैं। बताया कि वह अब तक करोड़ों रुपये की नकली दवाएं दिल्ली सहित देश के कई शहरों में सप्लाई कर चुके हैं। इसे वह मूल दवाई की कंपनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं।
नकली दवाओं का जखीरा और कच्चा माल बरामद
पुलिस ने मकदूमपुर गांव के पास लकनौता चौराहा झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और सचिन शर्मा के रुड़की हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, उपकरण, कच्चा माल आदि बरामद किया है। फैक्ट्री को भी सीज कर दिया गया है।
Published on:
16 Oct 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
