देहरादून

पत्नी के सामने सूदखोर की तानेबाजी,पति ने बीच सड़क गटक ​लिया जहर

कर्ज लौटाने को लेकर लगातार तकादे और सूदेखोर द्वारा पत्नी के सामने ही जलील करने से क्षुब्ध एक युवक ने जहर गटक लिया।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
एसटीएच हल्द्वानी

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के देवलचौड़ स्थित प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी 35 साल के राकेश बंसल ने एक महिला को कुछ साल पूर्व एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये भारी भरकम ब्याज पर उधार दिलाए थे। महिला उस सूदखोर का कर्ज नहीं चुका पा रही थी। वहीं, दूसरी ओर ऋणदाता राकेश से लगातार तकादा कर रहा था। इससे तंग राकेश ने जहर गटक लिया। उसे गंभीर हालत में एसटीएच के वेंटीलेटर पर रखा गया है।

पत्नी के सामने कर रहा था जलील
पीड़ित पक्ष के मुताबिक ऋणदाता आए दिन घर पर आकर गाली-गलौज भी करता था। वह पत्नी और अन्य परिजनों के सामने राकेश को जलील करता रहता था।

सड़क पर गटका जहर, मां से की बात
सूदखोर से तंग राकेश ने रामपुर रोड स्थित एक बाइक शोरूम के पास खड़े-खड़े जहर गटक लिया। उसी दौरान उसकी मां का फोन पहुंचा। तब राकेश ने ये बात मां को बताई।

भारी भरकम ब्याज
बताया जा रहा कि राकेश ने कुछ समय पूर्व एक महिला को सूदखोर से ढाई लाख रुपये कर्ज दिलाए थे। ब्याज सहित वह रकम अब साढ़े छह लाख रुपये पहुंच गई है। सूदखोर रकम लौटाने के लिए राकेश पर दबाव डाल रहा था। साथ ही उसे परिजनों के सामने जलील भी कर रहा था।

Published on:
29 Oct 2023 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर