
बर्फबारी के बीच सोमवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलिन केदारनाथ धाम पहुंची
केदारनाथ धाम में मौसम पिछले दो दिन से लगातार खराब चल रहा है। सोमवार को बाबा के इस धाम में बर्फबारी हुई। इसी बीच हेलीकॉप्टर में सवार होकर फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस अचानक केदारनाथ धाम पहुंच गईं। उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों से केदारनाथ धाम के बारे में जानकारी ली।
अभिनेत्री का हुआ स्वागत
फिल्म अभिनेत्री जैकलिन का केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव व बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह और कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने स्वागत किया। मंदिर समिति ने जैकलिन को केदारनाथ धाम का प्रसाद और रुद्राक्ष माला भेंट की।
फैंस ने खिचाए फोटो
अभिनेत्री के केदारनाथ पहुंचने की सूचना मिलते ही बर्फबारी के बीच तमाम फैंस भी मौके पर पहुंच गए थे। माथे पर चंदन का लेप लगाए अभिनेत्री ने फैंस के साथ फोटो भी खिंचाए। इससे फैंस के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
मंदिर परिसर में चार इंच तक बर्फ की परत
केदारनाथ धाम में सोमवार को भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते धाम में हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। शाम तक मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों में चार इंच तक बर्फ जम चुकी थी।
Published on:
16 Oct 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
