
उत्तराखंड में पुलिस के भत्तों में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी हुए हैं
Gift To Police:पुलिस कर्मियों को अब बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलने लगेगा। बीते दिनों उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में पुलिस कर्मियों के विभिन्न भत्ते बढ़ाने का ऐलान किया था। बुधवार को इसका औपचारिक आदेश कर दिया है।सहायक उप निरीक्षकों को अब 1475 रुपये प्रति माह के बजाय 1575 रुपये पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा जबकि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को 1700 के बजाय 1800 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1550 के बजाय 1650 रुपये भत्ता प्रतिमाह मिलेगा। पुलिस महकमे के राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को धुलाई भत्ता प्रतिमाह 200 रुपये के बजाय 300 रुपये मिलेगा। साथ ही हाई एल्टीट्यूड भत्ते में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अभी तक 9000 फीट से अधिक ऊंचाई में तैनात पुलिस कर्मियों और एसडीआरएफ के जवानों को प्रतिदिन के 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाता था, जिसे अब 300 रुपये कर दिया गया है।
उत्तराखंड में धामी सरकार की ओर से विभिन्न भत्तों में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी होने से पुलिस कर्मियों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से भत्तों में बढ़ोत्तरी की मांग चल रही थी। आखिरकारी बुधवार शाम शासन ने भत्तों में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर ही दिए हैं।
Published on:
17 Apr 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
