19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर अपराधी बेखौफ : उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक हैक कर लगाई अश्लील फोटो

बेखौफ हो चुके साइबर अपराधी अब उत्तराखंड पुलिस को भी सीधी चुनौती देने लगे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज को ही हैक कर डाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
phq.jpg

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी हर साल हजारों लोगों से चीट कर करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक फेसबुक को ही हैक कर डाला। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखंड पुलिस ने तत्काल फेसबुक आईडी की डीपी को बदल दिया था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल और साइबर पुलिस की टीम इसकी जांच में जुट गई है


एसटीएफ और साइबर सेल कर रही जांच

उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक होने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब साइबर अपराधियों ने राज्य पुलिस की फेसबुक आईडी हैक की हो।

डिस्पेल पिक्चर पर लगा दी अश्लील फोटो

बताया जा रहा है कि पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर साइबर अपराधियों ने राज्य पुलिस की आधिकारिक एफबी की डिस्प्ले पिक्चर बदल दी थी। उसके स्थान पर साइबर अपराधियों ने युवती का अश्लील फोटो अपलोड कर दिया था। पुलिस के फेसबुक पर पर अश्लील फोटो अपलोड होते ही कॉमेंट्स आने लगे थे।सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस ने फोटो बदली।