देहरादून

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से पहले तूफानी बारिश, बागेश्वर और नैनीताल में मौसम विभाग का अलर्ट

Uttarakhand Monsoon Update: उत्तर भारत की ओर मानसून के तेजी से बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में गुरुवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने विशेष रूप से बागेश्वर और नैनीताल जिलों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अतिरिक्त, राज्य के अन्य सभी जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर। PC: Patrika

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार से प्री-मानसून की बारिश में तेजी आएगी। एक हफ्ते बारिश का मौसम रहेगा। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून कुमाऊं मंडल से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। नैनीताल और बागेश्वर जिले में गुरुवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। शेष जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया। यहां बारिश का तेज दौर चलने के साथ ही पचास किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

देहरादून का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून में गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। यहां दिन में एक या दो दौर की हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। दून में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बुधवार को दून में दिन का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मसूरी की माल रोड पर पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरा

माल रोड पर झूलाघर के पास एक पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इस कारण स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गया। यहां दिन के वक्त दुकानें लगती हैं, गनीमत रही कि हादसा सुबह के वक्त हुआ, तब दुकानें नहीं लगी थीं। राकेश, सोहन और रणजीत ने बताया कि माल रोड पर ऐसे और पेड़ हैं, जो गिर सकते हैं। इससे पहले, दो-तीन पेड़ गिर चुके हैं। उन्होंने वन विभाग और नगर पालिका से उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।

Published on:
19 Jun 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर