19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति, पत्नी और बार डांसर… 3 साल के Love अफेयर का खौफनाक अंत, हक मांगते ही कातिल बन गया सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल

Dehradun Bar Dancer Murder: देहरादून में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक बार डांसर युवती की निर्ममता से हत्या कर दी। युवती से आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल के प्रेम संबंध थे।

3 min read
Google source verification
Lieutenant colonel murdered bar dancer girl in love affair case

देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल की ने हथौड़े से बार डांसर प्रेमिका की हत्या कर दी।

Dehradun Bar Dancer Murder: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून में बार डांसर थी। पिछले 3 साल से लेफ्टिनेंट कर्नल का बार डांसर से प्रेम संबंध था। पहले से शादीशुदा कर्नल से जब महिला शादी का दबाव बनाने लगी तो उसकी हत्या कर दी गई। मगर कर्नल ज्यादा दिन तक अपने अपराध को छिपा नहीं सका और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय क्लेमेंटाउन देहरादून में तैनात है। कुछ समय पहले ही उसकी पोस्टिंग सिलिगुड़ी से देहरादून में हुई थी। 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप उसे लेफ्टिनेंट बनाया गया था। कर्नल का घर पंडितवाड़ी में है। साल 2020 जनवरी में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की एक लड़की श्रेया शर्मा से ZIZZI डांस बार, सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी (पंश्चिम बंगाल) में हुई थी। जहां पर मुझे श्रेया शर्मा बहुत पसंद आई। पहली मुलाकात में श्रेया से दोस्ती हो गई और बाद प्यार में बदल गया।

श्रेया के खर्चे उठाता था कर्नल
आरोपी कर्नल रामेंदु उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि हम दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। मैं श्रेया के सारे खर्चे उठाता था। जब मेरी पोस्टिंग देहरादून जिले में हुई तो मैं श्रेया को भी अपने साथ ले आया। इसकी जानकारी मेरी पत्नी को हुई तो मैंने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुड़ी भेज दिया। हालांकि, कुछ दिन बाद मैंने उसे दोबारा देहरादून बुला लिया और कुछ दिन होटल में रखने के बाद मैंने क्लेमेंट टाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया और उसे वहां रुकवा दिया।

शादी के लिए श्रेया बनाती थी दबाव
कुछ दिन सही रहने के बाद वह लगातार मुझे अपनी पत्नी का दर्जा देने का दबाव बनाने लगी और इसको लेकर वहां मुझे गाली-गलौज करने लगी। मुझसे पीने के लिए शराब और होटल से खाना मंगाती थी। मैं ही खाना बनाता था, उसे खाना बनाना नहीं आता था। मेरा लगभग रोज फ्लैट में आना- जाना था। इसका मेरी पत्नी को भी पता चल गया था।

उधर, श्रेया मुझसे लगातार दुर्व्यवहार करती थी और मुझे गालियां देती थी। कहती थी कि तुमने मेरी लाइफ खराब कर दी है। मुझे रखैल की तरह रखा हुआ है। मुझसे शादी कर लो। इस बात को लेकर हमारा झगड़ा होता रहता था।

श्रेया और कर्नल की पत्नी से हुआ था झगड़ा
आरोपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले मेरी वाइफ भी फ्लैट में आई थी। उसकी भी लड़ाई श्रेया से हुई। मेरी पत्नी और श्रेया के बीच लड़ाई होने से मुझे बहुत बुरा लगा था। मैं असमंजस की स्थिति में था कि मैं क्या करूं? मैं बहुत परेशान हो गया था। इसलिए मैंने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

शराब पीने के लिए दोनों लोग गए क्लब
इसके बाद 9 सितंबर को श्रेया और मैं बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। जहां पर रात को हम दोनों ने शराब पी। मैंने उसे ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी। फिर मैंने उसे लॉन्ग ड्राइव में जाने को कहा। मैंने अपनी गाड़ी में भी कुछ बीयर और शराब रख ली।

इसके बाद हम लोग रात्रि को आईएसबीटी घंटाघर बल्लूपुर डोईवाला, फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले. मैंने अपनी गाड़ी थानो रोड पर जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। मेरा श्रेया को जान से मारने का प्लान था, तो मैंने गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था और एक टॉयलेट क्लीनर गाड़ी में रख लिया था।

कार में संबंध बनाने की जिद कर रही थी श्रेया
श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में मुझसे गाड़ी में शारीरिक संबंध बनाने को कह रही थी और अपने कपड़े उतारने लगी। इसी दौरान मैंने अपनी कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े को निकाल श्रेया के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। वह नशे में थी तो डिफेंस नहीं कर पाई। मैं सिरपर लगातार हथौड़े से वार करता चला गया, जब वह मर गई तो मैं गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया, फिर मेन रोड किनारे श्रेया की लाश फेंक दी। उसके बाद उसके शव को ठिकाने पर लगाने के बाद वापस चला आया।