18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान जागेश्वर की शरण पहुंचीं सांसद डिंपल यादव, रुद्राभिषेक और नवग्रह पूजन कराया

सपा सांसद डिंपल यादव ने परिजनों सहित उत्तराखंड के जागेश्वर धाम पहुंचकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए। उन्होंने पुरोहितों से कहा कि इस पवित्र आध्यात्मिक धाम पहुंचकर वह खुद को धन्य महसूस कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dimple_yadav_in_jageshwar_dham.jpg

सांसद डिंपल यादव ने रविवार को उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए

रविवार को यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट की सांसद डिंपल यादव अपनी बेटी और अन्य परिजनों के साथ सुबह करीब 11 बजे जागेश्वर धाम पहुंचीं। यहां पहुंचने पर उन्होंने महामृत्युंजय मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक और नवग्रह पूजन संपन्न कराया। साथ ही ज्योतिर्लिंग जागेश्वर, मां पुष्टि देवी, केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों में भी पूजन किया। उसके बाद उन्होंने हवन में भी आहुतियां दीं। भीषण ठंड के बीच सांसद डिंपल करीब दो घंटे से अधिक समय तक मंदिर परिसर में रहीं।

इन पुरोहितों ने कराया अनुष्ठान
सांसद डिंपल यादव का अनुष्ठान संपन्न कराने में पंडित पूरन चंद्र भट्ट, पंडित तारा दत्त भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, कैलाश भट्ट संगम, आचार्य हरीश भट्ट, आचार्य अशोक भट्ट, पंडित वासुदेव भट्ट आदि पुरोहित शामिल रहे।

भंडारे का भी किया आयोजन
अनुष्ठान के बाद उन्होंने जागेश्वर धाम में भंडारे का भी आयोजन कराया। भंडारे में 101 पुरोहितों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने पुजारियों को प्रसाद भी सर्व किया।


अखिलेश नहीं आ पाए जागेश्वर
पुरोहितों ने बताया कि इस अनुष्ठान के लिए अखिलेश यादव किन्हीं कारणों के चलते जागेश्वर नहीं आ पाए थे। पुजारियों के मुताबिक डिंपल यादव ने शीघ्र ही दोबारा भोलेनाथ के इस धाम में पति अखिलेश सहित आकर पूजन कराने की बात कही है।