
कुमाऊं यात्रा से लौटने के बाद शनिवार को पीएम मोदी ने ये ट्वीट किया
पीएम मोदी 12 अक्तूबर को आदि कैलास, पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने इन धार्मिक स्थलों पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद भी मांगा था। दिल्ली लौटने के बाद शनिवार को पीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम और पिथौरागढ़ जिले के पार्वती कुंड की महिमा व अलौकिक सौंदर्य के बारे में जानकारी लोगों से शेयर की। पीएम ने इन दोनों स्थानों की महिमा अपने व्हाट्सएप चैनल पर भी शेयर की है।
जागेश्वर और पार्वती कुंड अवश्य देखने चाहिए : पीएम
पीएम ने जागेश्वर और पार्वती कुंड के चार फोटो ट्वीटर और व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करते हुए लिखा कि 'यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी तो' 'मैं कहूंगा कि आपको कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। ट्वीट में पीएम ने इन दोनों क्षेत्रों के प्राकृतिक सौंदर्य और दिव्यता का बखान भी किया है।
ये दौरा रहा विशेष
पीएम ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा है कि बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थल हैं और मैंने भी राज्य का दौरा किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे उत्तराखंड के दौरे में सबसे यादगार अनुभव के रूप में केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड तथा जागेश्वर मंदिर लौटना विशेष रहा।
Updated on:
14 Oct 2023 02:34 pm
Published on:
14 Oct 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
