
(देहरादून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के दर्शन करने आगामी 9 नवंबर को आएंगे। शनिवार को अवकाश होने के बावजूद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की और आदेश दिया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर केदारनाथ की सारी व्यवस्थाआें को दुरुस्त कर लिया जाए। दो माह पहले भी प्रधानमंत्री की केदारनाथ आने की योजना थी लेकिन पुनर्निर्माण कार्य अधूरे होने की वजह से प्रधानमंत्री नहीं आ पाए।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय बीते एक सप्ताह से केदारनाथ में अब तक हुए पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा ले रहा है जिससे प्रदेश सरकार भी अब काफी अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री ने पिछले शुक्रवार को मुख्य सचिव को केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करने और उसकी रिपोर्ट देने के आदेश दिए। उसी क्रम में शनिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने अधिकारियों की एक जरूरी बैठक बुलाई और केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का फीड बैक लिया है।
केदारनाथ आएंगे पर नहीं कर पाएंगे कोई सभा
माना जा रहा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव होने की वजह से प्रधानमंत्री केदारनाथ में किसी भी जन सभा को संबोधित नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उत्तराखंड में निकाय चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इधर मुख्य सचिव ने कहा है कि केदारनाथ में कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अब धीरे धीरे उत्तराखंड के सभी महत्वपूर्ण धाम बंद होने की आेर बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ के कपाट बंद होने के पहले बाबा का दर्शन करना चाह रहे हैं।
Published on:
27 Oct 2018 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
