कानपुर। मैं देश के गरीब सवर्णों को 25 फीसदी आरक्षण दिए जाने के पक्ष में हूं। दिसबंर में होने वाली एनडीए की बैठक में इस मुद्दों को उठाऊंगा। हमारी सोंच है कि हर गरीब को लाभ मिले। सैकड़ों सवर्ण हैं, जो गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं, हमें उन्हें भी विकास के पथ पर लाना है। आरक्षण के जरिए उन्हें लाभ मिले इसके के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा करेंगे। यह बात केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सर्किटहाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
नहीं होगा एससी-एसटी का दुरूपयोग
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा। कोई एक्ट का दुरूपयोग का शिकार हुआ है तो वो सामाजिक न्याय मंत्राय से संपर्क कर सकता हे। मंत्री ने कहा कि दलितों को आरक्षण उनकी दशा के चलत दिया किया। पर हमारा मानना है कि देश में भी गरीब सवर्ण हैं, जिन्हें आरक्षण का लाभ देकर उनका विकास करना चाहिए। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर संसद में चर्चा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका-साथ, सबका विकास के फार्मूले के तहत कार्य कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वो गरीब सवर्णो के बारे में भी जरूर कुछ करेंगे।
सीबीआई की छवि को लगा है बट्टा
रामदास अठावले ने सीबीआई में चल रहे ताजे विवादों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कहा कि इस विवाद से केंद्रीय एजेंसी की छवि को गहरा धक्का लगा है। सरकार को चाहिए कि आगे से एजेंसी में स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही लाया जाए। मंत्री ने बताया कि विवादित अधिकारियों को हटा दिया गया है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में सरकार का दोष नहीं है। जबकि विपक्षी दल सिर्फ एनडीए सरकार की क्षवि खराब करने के लिए इस मामले पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब देश के लोग सुनना बंद कर दिया है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महज 50 से 60 सीटों पर सिमट जाएगी। जबकि बीजेपी का आंकड़ा पिछले चुनाव में मिली सीटों से ज्यादा होगा।
73 सीटों पर जीतेगा एनडीए
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इसबार केंद्र सरकार के पांच साल का काम बोलेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में अकेले एनडीए के 73 से ज्यादा उम्मीदवार जीतेंगे। मायावती और अखिलेश यादव के बीच संभावित गठबंधन पर अठावले ने कहा कि हम बसपा सुप्रीमो से यही कहेंगे की दगाबाजों के बजाए इमानदार लोगों के साथ आएं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें यूपी का सीएम बनाया था। तबकि सपा नेताओं ने गेस्टहाउस कांड को अंजाम दिया था। अब देखना है कि मायावती अपमान करने वालों के साथ जाती है य सम्मान बचाने वालों के अपनाती हैं। हम तो यही कहेंगी कि बसपा सुप्रीमा समाजवादियों से दूर रहे हैं।