
प्रतीकात्मक फोटो
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल का आखिर विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर को है। उसके बाद खरमास शुरू होते ही शहनाइयों की गूंज कुछ समय के लिए बंद हो जाएंगी। साल 2024 में 16 जनवरी से फिर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। नए साल में शादी के कुल 52 मुहूर्त हैं। नए साल में फरवरी में सर्वाधिक 11 दिन विवाह के मुहूर्त होंगे जबकि जुलाई में केवल एक ही दिन मुहूर्त है।
36 शुद्ध मुहूर्त और 16 आपालकालीन
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक साल 2024 में विवाह के लिए 36 शुद्ध मुहूर्त होंगे। ये मुहूर्त विवाह संस्कार के लिए सबसे उत्तम माने जाते हैं। इसके अलावा नए साल में 16 आपातकालीन मुहूर्त भी होंगे।
आठ माह होंगे विवाह के लिए उत्तम
साल 2024 में केवल आठ माह ही विवाह के लिए उत्तम रहेंगे। इन महीनों में चारों ओर शादियों का धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा। हालांकि अगर बात इस साल की करें तो 2023 में केवल सात माह ही विवाह के लिए मुहूर्त थे।
ये मुहूर्त सबसे अधिक शुभ
साल 2024 में बसंत पंचमी और अक्षय तृतीया पर सबसे अच्छा मुहूर्त रहेगा। इन दो तिथियों पर सबसे ज्यादा विवाह समारोह आयोजित होने की संभावना है। हालांकि नए साल में 16 जनवरी से अप्रैल आखिर तक विवाह के कई मुहूर्त हैं।
छह मई से गुरु और शुक्र का अस्त
साल 2024 में छह मई से तीन जून तक विवाह के मुख्य कारक गुरु और शुक्र अस्त रहेंगे। इसके कारण इस दरमियान विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। उसके बाद 16 जुलाई से 12 नवंबर तक चातुर्मास में भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन पर रहेंगे। इस दौरान मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा।
नए साल में विवाह के ये हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी-16, 20, 21, 22, 30, 31
फरवरी-1, 4, 6, 14, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 28
मार्च-2, 3, 4, 5, 6, 7, 12
अप्रैल- 18, 21, 22, 23
जुलाई-11
नवंबर-22, 23, 24, 26
दिसंबर-5, 7, 11
2024 के आपातकालीन विवाह मुहूर्त
(गुरु उदय, शुक्र अस्त की स्थिति में)
अप्रैल-28, 30
मई-1, 2, 5
जून-11, 12, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30
Published on:
11 Dec 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
