16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्द्वानी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, लड़कियां सप्लाई करने वाली इस महिला की तलाश

हल्द्वानी पुलिस ने किराए के घर पर चल रहे एक वैश्यालय का भंडाफोड़ करते हुए महिला सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार चल रही एक महिला की तलाश जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
arrested_accused.jpg

हल्द्वानी में देह व्यापार की सरगना महिला सहित ग्राहक पुलिस के हत्थे चढ़े

नैनीताल एसएसपी प्रहृलाद नारायण मीणा ने जिले में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और होटल, स्पा सेंटर, रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर टीम ने रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी एसआई दीपा भट्ट के नेतृत्व में मुखानी क्षेत्र के एक घर पर छापा मारा। घर के भीतर के हालात देख टीम भी दंग रह गई थी।

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया युवक
टीम ने छापेमारी के लिए जैसे ही कमरा खोला तो भीतर एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। तलाशी के दौरान मौके पर आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋषभ श्रीवास्तव पुत्र मोहन श्रीवास्तव निवासी आवास विकास कॉलोनी काठगोदाम बताया। टीम ने उसके चंगुल से मुक्तेश्वर निवासी पीड़ित महिला का रेस्क्यू किया।

जया निकली सरगना
टीम ने मौके से ही देह व्यापार की सरगना जया मेवाड़ी पत्नी दीपक शर्मा निवासी मोहल्ला सराय नसरुल्लाह थाना, जिला बुलंदशहर यूपी, हाल भट्ट कॉलोनी फेस एक मुखानी को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पता चला कि जया ही देह व्यापार की सरगना है।

पायल शर्मा करती थी लड़कियों की सप्लाई
देह व्यापार के इस अड्डे को चलाने के लिए हल्द्वानी के पंचायतघर निवासी पायल शर्मा उर्फ प्रीति ग्राहकों की डिमांड के आधार पर लड़कियों की सप्लाई करती है। जांच के बाद मिली सूचना के आधार पर अब पुलिस फरार चल रही पायल शर्मा की धर-पकड़ में जुट गई है।

मकान मालकिन का चालान
सरगना जया मेवाड़ी ने बताया कि वह दिव्यांशी पांडे के घर पर वैश्यालय चला रही थी। उसने दिव्यांशी पांडे से 15 हजार रुपये प्रति महीने की दर पर कमरा किराए पर लिया है। पुलिस ने मकान मालकिन का 15 हजार रुपये का चालान काटा।