19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमरानी बांध प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, 1323 परिवारों का होना है पुनर्वास

हल्द्वानी में बहुप्रतिक्षित जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के मूर्त रूप लेने के बाद करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई और लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
jamrani_dam_area.jpg

काठगोदाम में प्रस्तावित जमरानी बांध क्षेत्र

उत्तराखंड में लंबे समय से जमरानी बांध प्रोजेक्ट की कवायद चल रही थी। अब केंद्रीय कैबिनेट ने इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है। जमरानी बांध प्रोजेक्ट में छह गांवों के लगभग 1323 परिवारों का पुनर्वास किया जाना है। राज्य सरकार पुनर्वास प्रस्ताव को पूर्व में ही मंजूरी दे चुकी है। इस परियोजना से हल्द्वानी शहर और आसपास के इलाकों को भरपूर पेयजल और सिंचाई का पानी मिलेगा।

सीएम ने जताया पीएम का आभार
परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब इस परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बताया कि इससे हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पेयजल और सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी।

काठगोदाम से गौला तक होगा निर्माण

जमरानी बांध का निमार्ण काठगोदाम से 10 किमी अपस्ट्रीम में गौला नदी पर प्रस्तावित है। परियोजना के मूर्त रूप लेने से हल्द्वानी सिटी को साल भर 42 एमसीएम पेयजल आसानी से मिल जाएगा।