22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुनोत्री-हेमकुंड सा​हिब में बिछी बर्फ की चादर, अन्य जिलों में भी मौसम बिगड़ने के आसार

उत्तराखंड के यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते राज्य के पांच जिलों में बारिश और ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
snowfall.jpg

उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में बर्फबारी सोमवार को भी जारी रही

मौसम विभाग ने इस सप्ताह राज्य के कई जिलों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार व्यक्त किए थे, जोकि सटीक बैठ रहे हैं। चारधाम के यमुनोत्री में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार को यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब सहित चोटियों में बर्फबारी हुई। दोपहर तक हेमकुंड साहिब में करीब चार इंच तक बर्फ की परत जम चुकी थी।

श्रद्धालु उठा रहे लुत्फ
यमुनोत्री सहित आसपास की चोटियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री धाम पहुंचे श्रद्धालु बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों के सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। तीर्थ पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया है कि यहां आज एक घंटे बर्फबारी हुई। साथ ही दिन में ओलावृष्टि भी हुई।

गुरुद्वारा ट्रस्ट की टीम पहुंची हेमकुंड साहिब
ताजा बर्फबारी के बाद श्री हेमकुंड साहिब के प्राकृतिक सौंदर्य में निखार आ गया है। बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 11 अक्तूबर को ही बंद हो गए थे। निरीक्षण के लिए श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की तीन सदस्यीय टीम हेमकुंड साहिब पहुंची।


कुमाऊं में भी बारिश के आसार
कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में लगातार ठंड बढ़ रही है। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत जिले में दिन भर धूप और छाव का खेल चल रहा है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।


बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग