देवघर। गुजरात में भुज शहर की एक होटल में ठहरे चार लोग बगैर किसी को सूचना दिए और बिना चेक आउट कराए चुपके से भाग निकले। इस खबर की सूचना मिलते ही शहर पुलिस व आइबी के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। चारों लोग झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ के रहने वाले थे। इनमें से तीन राजमहल व एक पाकुड़ जिला के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार होटल के रजिस्टर पर एक व्यक्ति ने अपना नाम जमील शेख, पता निकट अंडा गली, पाकुड़ (झारखंड) दर्ज करवाया था। उसके साथ होटल में ठहरे तीन अन्य लोगों के नाम क्रमश: मूरसलीन शेख (पूर्वी जामनगर), मो. मनारूल (हिमसिम टोला) और उमर राजा (हसनटोला) लिखा है। ये इलाके साहिबगंज जिला के राजमहल में है। रजिस्टर पर दर्ज मोबाइल नम्बर 07808672748 पर सम्पर्क करने पर तत्काल स्वीच ऑफ मिला।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से लश्कर के 7-8 आंतकियों के गुजरात की सीमा में दाखिल होने की खुफिया रिपोर्ट पर बीते छह मार्च को जब भुज के एक होटल की तलाशी की गई तो पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि होटल में ठहरे चार लोग बिना चेक आउट किए ही गायब हैं। जबकि वे चारों पिछले चार दिनों से होटल में ठहरे हुए थे।
इससे गुजरात पुलिस का संदेह और गहरा गया। गुजरात पुलिस के वरीय अधिकारी ने आनन-फानन में आइबी व अन्य जांच एजेंसी को इसकी सूचना दे दी। भुज के एसपी ने भी पाकुड़ एसपी से सम्पर्क कर जमील के बारे में पता लगाने में मदद मांगी है।