पुलिस को और चुस्त, दुरुस्त रखने के लिए शासन ने देवरिया यूपी 112 को मजबूत करने के लिए काफी अत्याधुनिक संसाधन दिया गया है। SP देवरिया विक्रांत वीर ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किए।
देवरिया जिले में यूपी 112 को और संसाधन मिले हैं, 13 नए दोपहिया वाहन शामिल किए गए हैं। SP विक्रान्त वीर ने बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन एडवांस उपकरणों से सुसज्जित हैं। इनमें फस्ट स्टेट किट, क्राइम सीन किट, रिफ्लैक्टर और बॉडी वॉर्म कैमरे लगे हैं। सभी वाहनों को जिले के विभिन्न थानों में वितरित किया गया है। इन वाहनों की मदद से जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान SP देवरिया ने यूपी-112 के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने इन वाहनों के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च का नेतृत्व किया। इस अवसर पर ASP साउथ सुनील कुमार सिंह, यूपी-112 प्रभारी रामवचन यादव, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह और परिवहन शाखा यूपी-112 के प्रभारी राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।