देवरिया

बैरियर तोड़ भाग रहे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने सिपाही को रौंदा

गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभ पुर गांव निवासी महानंद यादव (28वर्ष) पुत्र देव नारायण यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।वह होम गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
तस्करों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सिपाही की मौत

Deorianews : जिले में आज एक दर्दनाक घटना हो गई, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जब एक सिपाही ने उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मामला भटनी थानाक्षेत्र का है।

गाजीपुर जिले का सिपाही ड्यूटी पर था तैनात
गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभ पुर गांव निवासी महानंद यादव (28वर्ष) पुत्र देव नारायण यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी।वह होम गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार की सुबह 3 बजे खामपार की ओर से एक तेज रफ्तार स्कार्पियों आती दिखी।सिपाही और होम गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सिपाही को कुचल दिया। भागते समय स्कोर्पियो बैरियर में फंस गई और बंद हो गईं। गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर उसमें सवार उतरकर भाग गए। मौके पर पहुंची भटनी पुलिस ने कांस्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं गाड़ी को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश कर रही है। वहीं कांस्टेबल की मौत की सूचना पर गाजीपुर के वल्लभपुर स्थित आवास पर मातम पसर गया है।

चालक की हो रही तलाश
SO डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि बैरियर बंद करते समय तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से सिपाही की मौत हुई है। गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग गमगीन है।

Published on:
20 Sept 2023 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर