देवरिया

Dial 112 police van : देवरिया में देर रात किसान को डायल 112 की गाड़ी ने मारी ठोकर, हुई मौत

रामपुर कारखाना पुलिस अस्पताल पहुंची और हमीद से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारा है या अन्य वाहन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2023
Dial 112 police van : देवरिया में देर रात किसान को डायल 112 की गाड़ी ने मारी ठोकर, हुई मौत

Deorianews : गुरुवार की देर रात जिले के रामपुर कारखाना के गौरा के समीप धान की फसल की सिंचाई कर लौट रहे किसान को पुलिस वाहन ने ठोकर मार दिया। ग्रामीणों ने घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

डायल 112 की गाड़ी ने मारी किसान को ठोकर

रामपुर कारखाना के गौरा के रहने वाले 45 वर्षीय समुल्लाह पड़ोसी हमीद के साथ भीमपुर गांव में स्थित अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। रात को करीब एक बजे दोनों घर के लिए आ रहे थे। हमीद का आरोप है कि गौरा के समीप तेज गति से यूपी 112 की गाड़ी आई और समुल्लाह की साइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे समुल्लाह घायल हो गए। जबकि बचने के लिए हमीद खेत में कूद गए। जिससे उनको हल्की चोट आ गई। पुलिस की गाड़ी वहां से आगे बढ़ गई।

ग्रामीणों ने घायल को पहुंचाया मेडिकल कालेज

हमीद की सूचना पर गांव के लोग पहुंचे और दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने समुल्लाह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। रामपुर कारखाना पुलिस अस्पताल पहुंची और हमीद से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस गाड़ी ने ठोकर मारा है या अन्य वाहन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

वाहन की ठोकर से किसान की हुई मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस गाड़ी कुछ दूर पर जाकर खड़ी हो गई। पुलिसकर्मी टार्च जलाकर देखे, लेकिन लौट कर नहीं आए। किसान की मौत से उसके गांव में सन्नाटा पसरा है, परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है।

Published on:
22 Sept 2023 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर