नई दिल्ली। रियल एस्टेट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए क्विकर ने रियल्टी पोर्टल कॉमन फ्लोर को खरीद लिया है। सूत्रों के मुताबिक ये डील 20 करोड़ डॉलर में हुई है। 4 महीने पहले ही क्विकर ने अपना होम सर्च होटल पोर्टल क्विकर होम्स लॉन्च किया था। इसके अलावा नवंबर में क्विकर ने इंडिया रियल्टी एक्सचेंज और रियल्टीकंपास को भी खरीदा था। माना जा रहा है कि क्विकर और कॉमन फ्लोर का ये मर्जर 2-3 महीने में पूरा हो जाएगा। इससे कॉमन फ्लोर क्विकर के 3 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच सकेगा।
रियल एस्टेट क्षेत्र में टक्कर देने आया क्विकर, कॉमन फ्लोर को खरीदा रियल एस्टेट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए क्विकर ने रियल्टी पोर्टल कॉमन फ्लोर को खरीद लिया है।
वहीं क्विकर को अपने होम सर्च पोर्टल क्विकर होम्स को बढ़ाने का मौका मिलेगा। कॉमन फ्लोर का सीधा मुकाबला हाउसिंग डॉट कॉम, 99एकर्स, मैजिकब्रिक्स जैसे पोर्टल्स के साथ था जिन्हें अब क्विकर टक्कर दे सकेगा।