सूरत. गोडादरा क्षेत्र में प्रमुख अरण्या-2 का मैदान रविवार रात राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगा दिखाई दिया। यहां राष्ट्रभक्ति के नजारे भी देखने को मिले। चार दिवसीय फागोत्सव के रंगमंच पर आमंत्रित कलाकारों ने अपनी लोककला से हजारों दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर किया। होली के उपलक्ष में राजस्थान युवा संघ की ओर से परम्परागत तरीके से चार दिवसीय फागोत्सव की शुरुआत शहर के गोडादरा क्षेत्र में रंगमंच के मध्य रखे नगाड़े के पूजन के साथ की गई। राजस्थान समेत देश के अन्य हिस्सों से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें कालबेलिया नृत्य, सिर पर दस मटकी के साथ नृत्य, तलवार की धार पर नृत्य आदि शामिल रहे। आमंत्रित कलाकारों ने चुटकुलों और मिमिक्री से हजारों दर्शकों का मनोरंजन किया।