देवास-भोपाल हाईवे पर लापरवाही के अवैध कट पाॅइंट, 15 प्रतिशत हादसे इन्हीं से
देवास. वाहनों की तेज गति, नशे की हालत, यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण सडक़ हादसों के बढ़ते ग्राफ के बीच हाईवे के मनमाने कट पॉइंट भी जानलेवा बने हुए हैं। होटलों-ढाबों, पेट्रोल पंप, स्कूल व गांवों के आसपास बनाए गए इन मनमाने कट के कारण करीब 15 प्रतिशत सडक़ हादसे हो रहे हैं। अलग-अलग राजमार्गों पर मनमाने कट पर कई हादसों में जहां लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पिछले दिनों यातायात पुलिस ने देवास-भोपाल फोरलेन का सर्वे कर मनमाने कट बंद करवा दिए थे लेकिन कई जगह से फिर से लोगों ने नए कट बनाकर आवागमन शुरू कर दिया है।
40 किमी का सर्वे किया
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों देवास-भोपाल हाईवे पर देवास से लेकर दौलतपुर के समीप देवास जिले की सीमा का करीब 40 किमी का सर्वे किया गया था। इस दौरान 16 स्थानों पर अवैध कट सडक़ के दोनों लेन के बीच पाए गए थे।
एबी रोड पर भी पैदल, बाइक वालों के निकलने के कई कट
भोपाल रोड के अलावा एबी रोड पर देवास से शिप्रा के बीच भी कुछ जगह मनमाने कट पॉइंट हैं, यहां से पैदल व बाइक सवार दोनों लेन की बीच की जगह पार करके अचानक मुख्य सडक़ पर आ जाते हैं जिससे हादसे हो जाते हैं। ये कट पॉइंट डाइट कॉलेज के आसपास व लोहारपिपल्या क्षेत्र में हैं।
उज्जैन रोड नया बना, कट पॉइंट की स्थिति फिलहाल नहीं
देवास-उज्जैन फोरलेन का काम देवास जिले में लगभग पूरा हो गया है। ऐसे में यहां फिलहाल की स्थिति में अवैध पॉइंट नहीं हैं। देवास जिले में उज्जैन मार्ग का करीब 10-11 किमी का हिस्सा बांगर के आगे तक आता है।
चक्कर लगाने से बचने के लिए अवैध कट पॉइंट का उपयोग
नियमानुसार बने कट पॉइंट दूर-दूर हैं। ऐसे में अधिक चक्कर लगाकर आने-जाने से बचने के लिए,ख् जल्दबाजी करते हुए अवैध कट पॉइंट का उपयोग किया जाता है। यह कई बार जानलेवा साबित हो जाता है।
इसलिए खतरनाक हैं कट
-देवास-भोपाल राजमार्ग पर वाहनों के दबाव के हिसाब से सडक़ की चौड़ाई कम।
-अवैध कट पॉइंट पार दूसरी लेन में आते ही तेज गति वाहनों से टकराने की आशंका
-होटल-ढाबों से कई वाहन चालक नशे की हालत में निकलकर कट पॉइंट पार करते हैं, हो जाती है चूक।
प्रकरण-एक
भोपाल रोड पर बायपास चौराहे से करीब 500 मीटर आगे भोपाल की ओर बने कट पॉइंट पर करीब डेढ़ माह पहले अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी, दो में से एक को गंभीर चोट लगी थी। सुरेश नाम के युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां करीब 20 दिनों तक उपचार चला था। इस कट पॉइंट को बंद करवा दिया गया था, हालांकि इसी के पास एक नया कट पॉइंट बना लिया गया है।
प्रकरण-2
देवास से करीब 7 किमी दूर भोपाल रोड पर खटांबा क्षेत्र में पिछले दिनों एक पेट्रोल पंप के समीप बने कट पाइंट से आए चार पहिया वाहन की भिड़ंत एक डंपर से हो गई थी, हादसे में कार सवार 3 युवक घायल हो गए थे, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी थी।
भोपाल रोड पर अवैध कट पॉइंट के कारण कई हादसे हो चुके हैं। पिछले दिनों सर्वे कराकर देवास-दौलतपुर के बीच 16 कट पॉइंट बंद करवाए हैं। यदि इस क्षेत्र में फिर से नए कट पॉइंट बने हैं तो निरीक्षण करके उनको भी बंद करवाया जाएगा। एबी रोड पर कट पॉइंट नहीं मिले हैं, यदि फिर भी कहीं से कोई निकलता है तो बंद करवाएंगे। कट पाइंट के कारण होने वाले हादसे करीब 15 प्रतिशत के आसपास हैं।
-किरण शर्मा, यातायात डीएसपी देवास।