देवास

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का ऑडियो वायरल, दिग्विजय को लेकर कहे अपशब्द

सज्जन वर्मा ने कहा- आवाज मेरी ही, लेकिन थोड़ी पुरानी है...

2 min read
Jul 16, 2023

देवास. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन वर्मा का एक ऑडियो वायरल होने से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। इस वायरल ऑडियो में सज्जन वर्मा अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में जो व्यक्ति सज्जन वर्मा से बातचीत कर रहा है वो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया के पति व उनका बेटा बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद सज्जन वर्मा ने खुद स्वीकार किया है कि ऑडियो में आवाज उनकी है लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि ये ऑडियो थोड़ा पुराना है।

जिला पंचायत पति-बेटे व सज्जन वर्मा के बीच हुई बातचीत
देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने पति भेरूलाल अटारिया के साथ 14 जुलाई शुक्रवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह के सामने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। इसके बाद 15 जुलाई को देवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके पति भेरूलाल अटारिया ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पर पार्टी फंड में 50 लाख रुपये लेने के आरोप लगाने के साथ ही कहा था कि हमें सोनकच्छ क्षेत्र में जाने नहीं दिया जाता था। मेरे बेटे को जान से मार देने की धमकी भी सज्जन सिंह वर्मा ने दी थी। इसके बाद रविवार सुबह जब ये ऑडियो वायरल हुआ तो सियासी हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा खुद को ईमानदार बताते हुए कह रहे है कि क्षेत्र में भ्रम मत फैलाओ। इस दौरान वह भेरूलाल के बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही दिग्विजय सिंह को अपशब्द भी कह रहे हैं।

सज्जन वर्मा ने स्वीकार, ऑडियो मेरा
ऑडियो वायरल होने के बाद सज्जन वर्मा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वायरल हो रहा ऑडियो उन्हीं का है और जो आवाज है वो भी उन्हीं की है। लेकिन थोड़ी पुरानी बात है। पूर्व सीएम दिग्विजय को लेकर अपशब्दों पर उन्होंने कहा कि अटारिया परिवार मेरे क्षेत्र में जाकर बार-बार लोगों को यह कह रहा था कि सोनकच्छ से हमारे टिकट को लेकर दिग्विजय सिंह से हमारी बात फाइनल हो गई है। मुझे भी यह बात कही गई, मैंने समझाया भी। सोनकच्छ में अटारिया परिवार की लार टपक रही थी। इसलिए ये शब्द कहे कि मेरे खिलाफ कई आए कई चले गए, लेकिन ये पुरानी घटना हो गई। सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे नेता है, ये पुरानी घटनाएं है। राग द्वेष राजनीति में चलता रहता है। स्थायी दुश्मनी नहीं होती। डंके की चोट पर बोलता हूं दिग्विजय सिंह मेरे नेता है।

भाजपा ने साधा निशाना
वहीं इस वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस जो एकता का दिखावा करती है उसका भंडाफोड़ सज्जन वर्मा के ऑडियो से हो गया है। सज्जन वर्मा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल दिग्विजय सिंह के लिए कर रहे हैं वो अशोभनीय है। भाजपा वाले भी इज्जत के साथ दिग्विजय सिंह का नाम लेते हैं। ऐसे में अब देखना ये है कि दिग्विज सिंह इस पर क्या जवाब देते हैं।

देखें वीडियो- सावन के महीने में और खूबसूरत हुई 'सतपुड़ा की रानी' पचमढ़ी

Published on:
16 Jul 2023 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर