9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताला तोड़ा, गोदाम से २५ बोरी गेहूं की चोरी

- दो दिन में अज्ञात चोर ने चुराई हजारों रुपए की बोरियां, पुलिस कर रही जांच

2 min read
Google source verification
dewas

dewas

देवास.कुछ बदमाश गोडाउन से ही गेहूं की बोरियां चुराकर ले गए है। बताया जाता है बदमाशों ने लगातार दो दिनों तक गोडाउन में धावा बोला था। दो दिन में हजारों रुपए का गेहूं चोरी करके फरार हो गए है।

इंदौर रोड पर स्थित गोडाउन से अज्ञात चोर गत ३ से ५ जून की रात में गेहूं की २५ बोरियां चुराकर रफूचक्कर हो गए। गोडाउन मालिक ने तीन तारीख को गेहूं की बोरियां जमाकर रखी थी, इसके अलावा अन्य सामग्री भी रखी हुई है। गोडाउन मालिक ५ जून को दिन में पहुंचा तो गोडाउन का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा और बोरियों की गिनती की तो उसमें २५ गेहूं की बोरियां कम आ रही है। चोरी करने वाले बदमाश ने दो दिन में एक-एक बोरियां निकाल चोरी की वारदात का अंजाम दिया होगा। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
औद्योगिक पुलिस ने बताया कि सागर चोपल में श्रवण कुमार अग्रवाल का गोडाउन है, जिसमें वह अनाज की बोरियां रखते हैं। चौपाल सागर में दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है, वहीं रात में सिक्यूरिटी भी रहती है। इसके बाद भी बोरियां चोरी होने पर आश्चर्य लग रहा है। बोरियों की कीमत ५० हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।
डंपर चालक पर प्रकरण दर्ज
कन्नौद. अंधगति से आ रहे ओवरलोड डंपर ने पालतू कुतिया को रौंदा। थाना कन्नौद से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार फरियादी प्रेमनारायण (शिव) पटेल निवासी कन्नौद ने बताया की में रोज की तरह मंगलवार सुबह 6 बजे अपनी जर्मन शेपर्ड कुतिया को कन्नौद-खातेगांव मार्ग पर कन्नौद कस्बे में आबकारी गोडाउन के सामने रोड के किनारे घुमा रहा था। तभी खातेगांव की और से अंधगति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आरोपित चालक रीयाज निवासी हरणगांव थाना खातेगांव ने डंपर से कुतिया को रौंद दिया। पुलिस ने धारा 279, 429, मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66 एवं 192 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर रेत से भरे ओव्हरलोड डंपर को जब्त किया।