8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई मित्र रहे अवकाश पर, जनप्रतिनिधियों, अफसरों व संस्थाओं ने संभाली सफाई की कमान

-विभिन्न क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी सफाई की

2 min read
Google source verification
सफाई मित्र रहे अवकाश पर, जनप्रतिनिधियों, अफसरों व संस्थाओं ने संभाली सफाई की कमान

निगमकर्मियों व संस्थाओं के सदस्यों ने भी सफाई में हाथ बंटाया।

देवास. गोगा नवमी का त्योहार होने से रविवार को नगर निगम के सफाई मित्र अवकाश पर रहे। ऐसे में जनप्रतिनिधियों, निगम अफसरों-कर्मचारियों व विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने सफाई का जिम्मा उठाया। मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की व कचरा भी उठाया। सफाई अभियान के तहत महापौर, निगम सभापति, आयुक्त सहित निगम के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं ने सफाई कर मैं भी हूं स्वच्छता ग्राही के साथ लोगों को जागरूक किया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को गोगानवमी होने से रविवार को नगर निगम के सफाई मित्र अवकाश पर थे। ऐसे में नगर निगम ने शहर में जनभागीदारी से सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया। सफाईमित्रों के कार्य का सम्मान करते हुए शहर में प्रतिदिन की तरह ही सफाई की गई। सुबह 8 बजे से शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। क्लीन देवास, ग्रीन देवास उद्देश्य को लेकर सुबह 8 बजे से शहर के शुक्रवारिया हाट से अभियान की शुरुआत हुई। शुक्रवारिया हाट में महापौर गीता अग्रवाल, निगम आयुक्त विशालङ्क्षसह चौहान, पूर्व देविप्रा उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद बाली घोसी के साथ स्वच्छ भारत आरडब्ल्यूईएम की टीम मौजूद थी। महापौर, आयुक्त सहित सहित अन्य सभी ने शुक्रवारिया हाट क्षेत्र में सफाई की और कचरा एकत्रित कर बोरे में डाला। उधर सयाजी द्वार व एमजी रोड़ से नॉवेल्टी चौराहा तक सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रङ्क्षसह बैस, पार्षद आलोक साहू एवं स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय के साथ सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक ईकाइ के सदस्यों, निगम कर्मचारियों ने सफाई की।

प्रतिमाओं की भी हुई सफाई
अभियान के तहत बस स्टैंड पर राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक के साथ क्षेत्रीय पार्षद दिव्या आहूजा व उनकी टीम ने सफाई की। गजरा गियर्स चौराहा पर महापुरूषों की प्रतिमाओं को पानी से साफ कर क्षेत्र की सफाई की गई। यहां पर निगम एनयूएलएम शाखा समिति अध्यक्ष शीतल गेहलोत व उनकी टीम मौजूद रही। उज्जैन रोड तिराहा पर अंबेडकर प्रतिमा पर वाहन एवं फायर विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, कर्मचारियों के अलावा लक्ष्मण श्रीवास व क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे। गोया फ्रूट मार्केट में उपायुक्त लोकेंद्रङ्क्षसह सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी तनुजा मालवीय एवं सामाजिक संस्थाओंं के सदस्यों ने सफाई की गई।

हमारा दायित्व है कि हम खुद सफाई करें
महापौर अग्रवाल ने कहा कि सभी निगम सफाई मित्र अवकाश पर है, हम उनका सम्मान कर उनके स्थान पर सफाई कर रहे हैं। निगम सभापति जैन ने कहा कि पूरे वर्ष में एक दिन हमारा दायित्व बनता है कि हम सफाई मित्रों के स्थान पर खुद सफाई करें। उन्होनें आमलोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रहवासी भी अपने घरों के बाहर की सफाई कर कचरा एकत्रित करें और कचरा वाहन में कचरा डालें। निगम आयुक्त चौहान ने कहा कि साल में एक बार ही ऐसा मौका होता है कि हमारे सफाई मित्र अवकाश पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों को भी सफाई करना चाहिए।