कावड़ यात्रा रवाना होने के पूर्व कावडिय़ों को विदाई देने के लिए पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच पर अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, जिपं अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, मप्र खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष सुरेश आर्य, पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती कुर्सी पर बैठे थे और मंच पर एक टेबल से सटा कर बाबा महाकाल का चित्र नीचे रखा गया था, जिसे पता लगने पर कुछ देर बाद एक कार्यकर्ता ने हटाया।