1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने चप्पल पहनकर किया दुग्धाभिषेक!

 मुद्दा पूरे दिन नगर में चर्चा में बना रहा

2 min read
Google source verification

image

Amit Mandloi

Jul 16, 2017

Dewas

Dewas

सोनकच्छ. शनिवार को नगर से शुरू हुई कावड़ यात्रा के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने कालीसिंध नदी पर दुग्धाभिषेक चप्पल पहनकर ही कर दिया। यह मुद्दा पूरे दिन नगर में चर्चा में बना रहा।
पिपलेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति द्वारा विधायक राजेंद्र वर्मा के संरक्षण में शनिवार सुबह 12.15 बजे बोल बम के जयकारों के साथ कावडिय़ों व भक्तों की दूसरी कावड़ यात्रा कालीसिंध नदी के तट पर से पानी के टैंकर से कावड़ में जल भरकर श्रीपिपलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के जुलूस मार्ग से होते हुए उज्जैन के लिए रवाना हुई। यात्रा रविवार को उज्जैन पहुंचेगी, जहां भगवान महाकाल का अभिषेक होगा। कावड़ यात्रा में शामिल कावड़ यात्रियों की संख्या गत वर्ष से आधी रह गई। वहीं नेवरी फाटा पंहुचते-पंहुचते कावड़ यात्रियों की संख्या और भी कम हो गई। कावड़ यात्रा का नगर में रवानगी स्थल से फोरलेन चौराहे तक कई जगहों पर पुष्पवर्षा व प्रसादी वितरित कर विधायक वर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस वर्ष कावड़ यात्रा में गत वर्ष की तुलना में आधे से भी कम कावड़ यात्री शामिल हुए। पिछले वर्ष समिति द्वारा 4500 की संख्या बताई गई थी, जो इस वर्ष 1000-1500 तक सिमट गई। कावड़ यात्रा में इस वर्ष कम उम्र के बच्चों की संख्या ज्यादा रही, वहीं नगर से भी कम संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए।
पत्रकार वार्ता में विधायक वर्मा ने यात्रा के बारे में जोरशोर से बताया था, लेकिन शनिवार को निकली यात्रा वैसी नजर नहीं आई। उन्होंने बताया था कि यात्रा में मंत्री दीपक जोशी, उषा ठाकुर, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह मौजूद रहेंगे, लेकिन इन लोगों ने विधायक की यात्रा से किनारा कर लिया।
नेता कुर्सी पर और महाकाल का चित्र नीचे
कावड़ यात्रा रवाना होने के पूर्व कावडिय़ों को विदाई देने के लिए पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच पर अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, जिपं अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, मप्र खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष सुरेश आर्य, पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती कुर्सी पर बैठे थे और मंच पर एक टेबल से सटा कर बाबा महाकाल का चित्र नीचे रखा गया था, जिसे पता लगने पर कुछ देर बाद एक कार्यकर्ता ने हटाया।
टैंकर से भरा जल
कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा पिपलेश्वर घाट पर कालीसिंध नदी का दूध से अभिषेक किया गया। जिस समय कालीसिंध नदी का पूजन व दूध से अभिषेक किया जा रहा था, उस समय विधायक वर्मा, निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य सहित कई नेता चप्पल पहने हुए थे। कावड़ में कालीसिंध नदी में पानी नहीं होने से टेंकर से जल भरा गया।