
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर से लगे एक गांव में शख्स के समाधि लेने की खबर ने खलबली मचा दी। सूचना मिलते ही लोग देखने गांव भी पहुंच गए। लोगों की भारी भीड़ में पुलिस भी पहुंची। जिसके बाद यह पूरा मामला शांत हुआ। मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी पहुंचे हुए थे। वहीं यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई थी।
धमतरी शहर से 8 किमी दूर ग्राम कसावाही में रविवार को बैगा ने समाधि लेने की तैयारी कर रखी थी। पुलिस और प्रशासन ने समय पर पहुंच कर समाधि योजना को फेल किया। दरअसल फूल सिंह निर्मलकर नाम के बैगा ने अपनी समाधि की घोषणा कर दी थी और उनके अनुयायी दूर-दूर से पहुंच भी गए थे। तभी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। तत्काल टीम पहुंचकर फूल सिंह को उठाकर जिला अस्पताल लाई जहां पर उनका इलाज कराया गया।
बैगा ने अपने कथन में भविष्य में ऐसा नहीं करने का वादा भी किया है। बैगा के पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि रविवार को समाधि तय हो चुकी थी और उन्होंने अपने नाती को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। इस संबंध में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि ग्राम कसावाही में बुजुर्ग समाधि लेने की तैयारी में था। तत्काल टीम भेज कर रुकवाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसा कदम ना उठाएं।
Updated on:
02 Dec 2024 12:25 pm
Published on:
02 Dec 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
