5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी

CG News: गर्मी में पहली बर्बादी… टंकी में खराबी से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा, कई घरों में जलभराव, देखें VIDEO

Dhamtari News: धमतरी शहर के बठेना वार्ड में पानी टंकी का वॉल्व खराब होने से 15 लाख लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जिससे आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई।

Google source verification

CG News: धमतरी जिले के बठेना वार्र्ड में ओवर हेड टंकी में पानी सप्लाई के लिए लगाए गए वाल्व खराब होने से रविवार को वार्डवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर निगम की टीम पहुंची और वाल्व को सुधारने का प्रयास किया गया।

वाल्व टूटने से टंकी के पानी का प्रेशर 6 फीट तक ऊपर उठा और देखते ही देखते लाखों लीटर पानी वार्ड में बह गया। इससे वार्ड के करीब दर्जन भर घरों में पानी घुस गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पानी को रोका जा सका, लेकिन तब वार्ड पानी-पानी हो गया था। बताया गया कि ओवरहेड पानी टंकी में करीब 7.50 लाख लीटर पानी संग्रहित होता है। पिछले कुछ दिनों से वाल्व में खराबी आ गई थी। वाल्व को बनाने में करीब साढ़े 3 घंटे का समय लगा। समस्या को देखते हुए अब टंकी के माध्यम से पाइप लाइन में सप्लाई के लिए वाल्व के अलावा एक अन्य बैकअप वाल्व भी लगाया गया।

पेयजल के लिए भटकते रहे लोग

वार्डवासी सुरेखा बाई, अमृत कुमार, कैलाश साहू ने बताया कि वाल्व खराब होने से सुबह पेयजल के लिए वार्डवासियों को भटकना पड़ा। निस्तारी के लिए शीतला तालाब है, लेकिन उसे भी सौंदर्यीकरण के नाम पर सूखा दिया गया है। ऐसे में पेयजल और निस्तारी के लिए लोगों को परेशानी हुई। हालांकि कुछ देर बाद पानी टैंकर से पानी सप्लाई की गई, जिससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली।