CG Road Accident: धमतरी के कुरुद में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर चोट आईं है। हादसे से गांव में मातम पसर गया है..
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर चोट आईं है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार हादसा कॉलेज मोड कुरूद के पास हुआ है। मौके पर कुरूद थाना पुलिस मौजूद पहुंची और घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि चार नाबालिग दोस्त सवार थे। बताया गया कि सभी धूमने के लिए निकले थे। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में गंभीर चोट लगने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है।
पुलिस ने मृतकों का शव बरामद कर पीएम के अस्पताल भिजवाया है। घटना पर मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक अधिक स्पीड में चला रहा था। वहीं मोड में ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसके चलते यह हादसा हो गया। तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।