7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG road accident: बोलेरो पेड़ से टकराई, कृषि विभाग के उप संचालक की मौत, वाहन चला रहा लिपिक घायल

CG road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास दोपहर को हुआ हादसा, अंबिकापुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

2 min read
Google source verification
CG road accident: बोलेरो पेड़ से टकराई, कृषि विभाग के उप संचालक की मौत, वाहन चला रहा लिपिक घायल

Bolero accident

प्रतापपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कृषि विभाग में उप संचालक के पद पर कार्यरत शिव कुमार प्रसाद की सोमवार की दोपहर सडक़ हादसे (CG road accident) में मौत हो गई। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास उनकी शासकीय बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरो चला रहा कृषि विभाग के लिपिक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जारी है।

कृषि विभाग बलरामपुर में उप संचालक के पद पर पदस्थ शिवकुमार प्रसाद 58 वर्ष व लिपिक पन्नालाल यादव सोमवार की दोपहर 12 बजे अंबिकापुर से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 02-6950 से ड्यूटी जाने निकले थे। बोलेरो (CG road accident) को लिपित चला रहा था।

इसी बीच अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास सामने से आ रहे वाहन से साइड लेने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा (CG road accident) गई।

हादसे में उप संचालक शिव कुमार प्रसाद व लिपिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को वाहन से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh car accident: एक साथ उठी मां-बेटे और पोते की अर्थी, नजारा देख नम हुईं आंखें, महाकुंभ जाते 7 लोगों की हुई थी मौत

CG road accident: अस्पताल ले जाते तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल शिव प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के एंबुलेंस से अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत (CG road accident) हो गई।

वहीं लिपिक पन्नालाल यादव का इलाज जारी है, उसका एक पैर टूट गया है। शिव कुमार प्रसाद मैनपाट के मूल निवासी थे तथा वर्तमान में अंबिकापुर के पटपरिया स्थित मकान में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें:Commits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता

विभाग में शोक का माहौल

हादसे (CG road accident) में उप संचालक शिव कुमार प्रसाद की मौत कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में शोक व्याप्त है। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे थे। शिवकुमार प्रसाद 2 वर्ष से बलरामपुर में उप संचालक के पद पर पदस्थ थे, इससे पूर्व वे अंबिकापुर व सूरजपुर में भी सेवाएं दे चुके थे।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग