7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: एनएच पर रेलिंग तोड़ते खाई में गिरी कार, मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव, 2 महिलाएं समेत 5 घायल, 3 गंभीर

Car accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर से लगे अलकापुरी के पास मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
Car accident: एनएच पर रेलिंग तोड़ते खाई में गिरी कार, मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव, 2 महिलाएं समेत 5 घायल, 3 गंभीर

Car fell in ditch

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर उदयपुर से लगे ग्राम अलकापुरी के सत्खनना नाला के पास तेज रफ्तार कार (Car accident) रेलिंग से टकराते हुए 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव, 2 महिलाएं समेत 5 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पिता-पुत्र को भी चोटें लगी हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। सभी विदाई पार्टी से रायपुर लौट रहे थे।

रायपुर के मऊ गंज थाना क्षेत्र निवासी जेरोम टोप्पो 47 वर्ष मंत्रालय में अवर सचिव के रूप में पदस्थ हैं। वे अंबिकापुर के नमनाकला स्थित एक विदाई पार्टी में शामिल होने आए थे। विदाई पार्टी से रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे वे स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एनएन 2339 में सवार होकर रायपुर (Car accident) जाने निकले थे।

उनके साथ कार में राहुल टोप्पो व उसका पुत्र अमन तिर्की, एलिजाबेथ तथा एक अन्य महिला भी सवार थे। कार अमन तिर्की चला रहा था। पांचों दोपहर करीब 12.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक-130 पर उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी से लगे सत्खनना नाला के पास पहुंचे ही थे कि मोड़ पर कार रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें:Fire in house: आग से पहाड़ी कोरवा का घर जलकर खाक, PM आवास के 30 हजार रुपए भी जले, 2 मासूम बच्चों ने भागकर बचाई जान

Car accident: अवर सचिव व 2 महिलाएं बेहोश

कार पलटते समय सवार सभी दरवाजा खुलने से बाहर गिरे। हादसे (Car accident) में अवर सचिव जेरोम टोप्पो समेत दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं, जबकि पिता-पुत्र को भी चोटें आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग