5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: Video: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए शहर के 2 युवक, ट्रक भी जला

Breaking News: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर चोटिया के पास हुआ भयावह हादसा, शहर के भट्ठी रोड के बताए जा रहे हैं दोनों मृतक

3 min read
Google source verification
Breaking news

Car-truck burnt

अंबिकापुर. शहर के भट्ठी रोड निवासी कार सवार 2 युवकों की ट्रक की टक्कर (Breaking News) से लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल दोनों युवक कार से शनिवार की दोपहर बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वे कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर चोटिया से आगे पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सडक़ के नीचे जा गिरी और उसमें आग लग गई। इधर ट्रक भी कार के ऊपर चढ़ गया। इससे वह भी आग की चपेट में आ गया।

अंबिकापुर के भट्ठी रोड गणेश दादा गली निवासी शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह 25 वर्ष व उसका दोस्त शिकारी रोड बौरीपारा निवासी विकास लकड़ा पिता धरमदेव लकड़ा 26 वर्ष कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 से शनिवार को कोरबा गए थे। विकास भगत की चठिरमा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप है। (Breaking news)

पेट्रोल पंप से संबंधित काम निपटाकर दोनों अंबिकापुर लौट रहे थे। दोनों दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया के ग्राम लमना के पास पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सडक़ से उतरकर खेत (Breaking news) में गिर गई।

इसी बीच ट्रक भी कार के ऊपर जा चढ़ा। इससे कार में आग लग गई और ट्रक भी जलने लगा। हादसे में शिवम सिंह व विकास लकड़ा की कार के भीतर ही जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

Breaking News: दमकल की टीम ने बुझाई आग

पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिर कार के भीतर से दोनों युवकों का शव (Breaking News) बाहर निकाला गया। शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे में दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

एक माह पहले ही हुई थी पिता की मौत

इस घटना (Breaking news) का सबसे दुखद पहलू यह है कि एक महीने पूर्व ही मृतक शिवम सिंह के पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

वे वेटनरी विभाग में पदस्थ थे। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नियुक्ति होने वाली थी। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। अब शिवम के घर में उनकी मां व बहन ही बचे हैं।

दोनों थे इकलौते बेटे

मृत विकास लकड़ा के पिता आरआई हैं, वे फिलहाल सूरजपुर में पदस्थ हैं। सडक़ हादसे में मृत शिवम सिंह व विकास लकड़ा अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। दोनों की एक-एक बहनें हैं। दोनों युवकों की मौत (Breaking news) से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे शवों को लेने घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग