1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव ने बनाया जीत का रिकार्ड, गुरूमुख सिंह होरा-पिंकी शाह समेत 38 प्रत्याशी हारे

जिले की प्रतिष्ठित धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गुरूमुख सिंह होरा को 464 मतों से पराजित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Dec 12, 2018

CG NEWS

कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव ने बनाया जीत का रिकार्ड, गुरूमुख सिंह होरा-पिंकी शाह समेत 38 प्रत्याशी हारे

धमतरी. जिले की प्रतिष्ठित धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गुरूमुख सिंह होरा को 464 मतों से पराजित किया। कुरूद विधानसभा में अजय चन्द्राकर लगातार चौथी बार चुनाव जीतने में सफल हुए है। उन्होंने कड़े मुकाबले में निर्दलीय नीलम चन्द्राकर को 12,317 मतों से पराजित किया। यहां कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीकांता साहू तीसरे नंबर पर रही।

जिले की एकमात्र अनारक्षित सिहावा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डा. लक्ष्मी ध्रुव ने रिकार्ड 44,215 मतों से अपनी जीत दर्ज की है। उन्होंने एकतरफा हुए मुकाबले में भाजपा की पूर्व विधायक पिंकी शाह को पराजित किया। इस तरह जिले की तीन में से दो सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराने में सफल रही।

गुरूमुख सिंह होरा को 322, रंजना साहू को 320 और आनंद पवार को 185 डाकमत मिला। इसी तरह कुरूद विधानसभा से नीलम चन्द्राकर को सर्वाधिक 346, अजय चन्द्राकर को 342 और लक्ष्मीकांता साहू को 102 डाकमत मिले। सिहावा विधानसभा से कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव को 535 और भाजपा प्रत्याशी पिंकी शाह को 131 डाकमत मिले।

जिले के धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी नोटा में जमकर मत पड़े। सबसे ज्यादा 4275 वोट सिहावा विधानसभा में तथा सबसे कम धमतरी में 551 मत पड़े। कुरूद में 3470 मत नोटा में पड़े।