
कमरे में मिली युवक की लाश
Chhaattisgarh crime news: धमतरी जिले से ऐसी घटना सामने आई हैं जिससे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। यह घटना ग्राम गंगरेल की है। पुलिस के अनुसार बाजार पारा निवासी गणेश पटेल (44) अपनी बीवी व बच्चे के साथ रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करता था। रविवार की दोपहर में उसकी पत्नी संतोषी बाई, बच्चे को लेकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मायके कांकेर के पास एक गांव गई थी।
उसी दिन गणेश रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह उसकी बूढ़ी मां फुलेश्वरी बाई (65) ने उसे उठाने के लिए आवाज दी। जिससे बूढ़ी मां को कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इससे परेशान फुलेश्वरी बाई ने ( dhamtari crime news) तीन-चार बार और आवाज दी जिसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उसमे अपने बेटे के कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।
मेरी मौत के लिए सरकार और नेता जिम्मेदार
फुलेश्वरी बाई ने अपने बेटे की लाश रक्तरंजित हालत में पलंग पर पड़ी हुई देखी। यह सब देख उसकी चीख पुकार निकली जिसे सुनकर वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लाश के पास ही सब्जी काटने का चाकू और हंसिया बरामद किया। पुलिस की जांच में मृतक की जेब से पत्र मिला, ( dhamtari crime news) जिसमें लिखा है कि मेरी मौत के लिए सरकार और नेता जिम्मेदार है। पुलिस ने बताया कि इस पत्र की हैंड राइटिंग गणेश की है या किसी और की, इसकी जांच कराई जाएगी।
फारेसिंक टीम ने की गहन पड़ताल
सुबह राजधानी रायपुर से फारेंसिक टीम, साइबर टीम, डीएसपी केके वाजपेयी, शरद ताम्रकार भी पहुंचे और घटनास्थल की अच्छी तरह से ( dhamtari crime news) जांच-पड़ताल की। घटनास्थल, चाकू, हंसिया में से फिंगर प्रिंट लिया गया। बताया गया है कि दरवाजे में भी खून के निशान थे।
Published on:
16 May 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
