धमतरी

मई में डबल हुई बिजली की खपत! बार बार हो रही लाइट गुल, नौतपा में टूटेगा रिकॉर्ड…

CG Electricity News: धमतरी जिले में गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में विद्युत की खपत में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है।

2 min read
May 19, 2025

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में विद्युत की खपत में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में प्रतिदिन 90 मेगावॉट बिजली की संख्या हो रही है, जबकि आम दिनों में पचास से 55 मेगावॉट बिजली की खपत होती है। इसी के साथ ही नगरी ब्लाक के करीब दर्जन भर गांवों के लो-वोल्टेज की समस्य भी शुरू हो गई है। व्यवस्था बनाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को मशक्कत करना पड़ रहा है।

CG Electricity News: शहर में ही रोज 24 मेगावाट बिजली का उपयोग

मई माह में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए घर, आफिस समेत शासकीय दतरों में दिनभर कूलर और पंखे चल रही है। बिजली की खपत डेढ़ से दो गुना बढ़ गई है। यही वजह है कि ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। इससे एमसीबी और डीओ धड़ाधड़ उड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब करीबलाख 2 उपयोगकर्ता है। इसमें 1 लाख 48 हजार 729 घरेलू उपभोक्ता हैं।

इग्ज़ेन बिजली इलेक्ट्रानिक्स के लिए करीब 5 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। तेज गर्मी होने के कारण ट्रांसफार्मर गरम हो रहा है। इससे डीओ उड़ने की शिकायत मिल रही है। बताया गया है कि सामान्य दिनों में यहां करीब 50 इलैक्ट्रोनिक इलैक्ट्रोनिक्स पोर्टेबल है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही इसका इवोल्यूशन भी 490 है मेगावाट तक पहुंच गई है।

बताया गया है कि अकेले धमतरी नगर निगम क्षेत्र में ही प्रतिदिन 24 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। जून माह तक तेज गर्मी पड़ने से बिजली की खपत में और अधिक इजाफा हो सकता है। ऐसे में विभागीय अधिकारी बिजली मेंटनेंस को लेकर सतर्क हो गए हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोड बढ़ने के कारण दो माह के भीतर जिले के 13 विभिन्न स्थानों में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

नगरी ब्लाक में लो-वोल्टेज की समस्या

नगरी ब्लाक गट्टासिल्ली, सरईटोला-मालगुजारी, रैय्यतवारी, झुंझराकसा, बगरूमनाला, चनागांव, हितली, बीजापुर, बिरगुड़ी, गढ़डोंगरी-मालगुजारी, भीतररास, सिहावा समेत करीब दर्जन भर से अधिक गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं।

बार-बार बिजली गुल होने से ग्रामीण हो रहे परेशान

इधर खपत बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गई है। शहर के हटकेशर, शीतलपारा, मकेश्वर वार्ड समेत ग्रामीण क्षेत्र जैसे ग्राम लोहरसी, मुजगहन, पोटियाडीह, नगर पंचायत आमदी, भानपुरी, तरसीवां समेत आसपास के गांवों में बिजली बार-बार बंद हो रही है। बीती रात ब्राह्मणपारा, कोष्टापारा क्षेत्र में रात में 5 से 7 बार बिजली आती-जाती रही। उसम और गर्मी से लोग परेशान होते रहे।

ईई सीएसईबी एके सोनी ने कहा की गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या की शिकायत मिली है। व्यवस्था बना रहे हैं। कुछ जगहों पर नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है।

Published on:
19 May 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर