
CG Nagar Nigam: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के गंदे पानी को सीवरेज प्लांट तक पहुंचाने के लिए लगभग 6 करोड़ की लागत से 1175 मीटर लंबी नाली का निर्माण कराया है। इस निर्माण में निगम की इंजीनियर की लापरवाही सामने आई है।
सोरिद निवासी एक किसान की जमीन के ऊपर ही निगम ने बिना सहमति के नाला निकाल दिया। अब किसान ने इस काम पर ही स्टे लगा दिया है। किसान जगदीश राम ध्रुव को जानकारी हुई तो कलेक्ट्रेट में उन्होंने आवेदन दिया।
आवेदन में किसान ने नाला निर्माण में उसके स्वयं की 11 डिसमिल जमीन आना उल्लेख किया है। प्रशासन को आवेदन देने के बाद उन्होंने पटवारी के माध्यम से स्टे लगाया है। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई का भी आश्वासन दी है। इधर इंजीनियर की गलती से अब फिर से सरकारी जमीन पर नाला निर्माण कराना होगा। इसमें अतिरिक्त राशि भी खर्च होगी।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि एसएलआरएम सेंटर से पीजी कालेज रोड तक नाला निर्माण किया गया है। एक किसान की जमीन इस नाले की जद में आई है। संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने कहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसान की जमीन में बने नाले को तोड़कर सरकारी जमीन पर भी नाला निर्माण कराया जाएगा।
सोरिद निवासी जगदीश राम ध्रुव ने बताया कि उसकी जमीन पर नगर निगम ने नाला निर्माण किया है। इस नुकसान के लिए निगम जिमेदार है। यदि निगम निर्माण हटा लेती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
Published on:
22 Apr 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
