
Rajim Kumbh Kalp Mela 2024: राजिम कुंभ कल्प मेला राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा भोग भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रांस से आए दंपती ने श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। दोनों भक्ति भाव में डूबकर श्रद्धालुओं की सेवा की। इस दौरान देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की।
फ्रांस से भारत भ्रमण के लिए पहुंचे दंपति ब्रोनो और पास्कल ने भंडारे में प्रसादी वितरण किया। भंडारे की शुरूवात अतिथियों द्वारा राजिम भक्तिन माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर किया गया। भोग भंडारा में श्रद्धालुओं को चावल, सोया बड़ी, आलू, कढ़ी, लाल भाजी के साथ में आचार परोसा गया।
बता दें कि मेले के 11वें दिन भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री रूपनारायण सिंह, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, शारदा साहू जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष केकती साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष गिरधार साहू, किसान नेता संजीव चंद्राकर, पार्षद ओमप्रकाश आडिल, विकास तिवारी, मनोज साहू, श्याम सुंदर साहू आदि शामिल हुए।
परोसगारी में समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, कोषाध्यक्ष भोला साहू, संगठन मंत्री डॉ ओंकार साहू, राजू साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू सहित समाज के लोगों ने सहयोग दिया।
Published on:
07 Mar 2024 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
