
RET: 3 हजार में से 12OO आवेदन रद्द, बड़ गई लोगों की चिंता
CG Dhamtari News : बीपीएल श्रेणी के पात्रता रखने वाले पालकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन की ओर से आरटीई योजना शुरू की गई है। इसके तहत पंजीकृत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट इनके लिए आरक्षित किया गया है। वर्ष-2023-24 में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए कुल 194 निजी स्कूलों ने अपना पंजीयन कराया है। (CG Dhamtari News) जबकि विभिन्न कक्षाओं के लिए 1118 सीटें निर्धारित की गई है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए पहले चरण में 3340 आवेदन प्राप्त हुआ है। इन आवेदनों की जांच-पड़ताल की जिम्मेदारी जिले के 63 नोडल अधिकारियों को दी गई थी।
बताया गया है कि स्क्रूटनी के दौरान 26 आवेदन मिलता-जुलता रहा। इसी तरह कुल 1279 आवेदनों को रद्द किया गया। वहीं 2 हजार 35 आवेदनों को स्वीकृति मिली है। लॉटरी निकलने के बाद चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी। (CG Dhamtari News) ऐसे में पालकों की बैचेनी बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो पिछले साल की तरह इस साल पात्रता रखने वाले अधिकांश आवेदकों ने आवेदन के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को चस्पा नहीं किया था। इसके अलावा आवेदन भरने में भी त्रुटियां की गई थी। शायद यही वजह है कि 12 सौ से अधिक आवेदनों को रद्द करना पड़ा। बहरहाल पालकों को लॉटरी चयन सूची का बेसब्री से इंतजार है। (CG Dhamtari News) बहरहाल, जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश के लिए चयन सूची जारी किया जाएगा।
दूसरे चरण के लिए तैयारी शुरू
उधर रिक्त सीटों में भर्ती के लिए दूसरे चरण में आवेदन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में पालक 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। (CG Dhamtari News) इसमें 16 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक नोडल अधिकारियों की ओर से आवेदनों की जांच पड़ताल की जाएगी। इसके बाद 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक लॉटरी एवं आबंटन का कार्य किया जाएगा। 3 अगस्त से 14 अगस्त तक चयनित बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।
कई पालक हुए मायूस
उधर स्क्रूटनी के दौरान आरटीई प्रवेश के लिए किए गए आवेदन रद्द होने से पालकों को मायूस होना पड़ा है। पालक दिनेश मरकाम, पूर्णानंद साहू ने बताया कि पिछले साल की तुलना में पहले ही सीटों की संख्या में कमी कर दी गई है। (CG Dhamtari News) अब आवेदन रद्द होने से कई छात्रों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
आरटीई में प्रवेश के लिए करीब 3 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। स्क्रूटनी का काम समय पर पूरा कर लिया गया है। उच्च कार्यालय की ओर से जल्द ही चयन सूची जारी की जाएगी।
बृजेश बाजपेयी, डीईओ
Updated on:
17 May 2023 06:29 pm
Published on:
17 May 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
