धमतरी

Eye Flu : नहीं रुक रही कंजक्टिवाइटिस वायरस की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

Eye Flu : कंजक्टिवाइटिस वायरस के चलते जिला अस्पताल में एक बार फिर मोतियाबिंद के ऑपरेशन पर ब्रेक लग गया है।

2 min read
Jul 30, 2023
Eye Flu : नहीं रुक रही कंजक्टिवाइटिस वायरस की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

धमतरी. कंजक्टिवाइटिस वायरस के चलते जिला अस्पताल में एक बार फिर मोतियाबिंद के ऑपरेशन पर ब्रेक लग गया है। वर्तमान में नए पंजीकृत मरीजों का ऑपरेशन का नहीं हो रहा है। जबकि पुराने पंजीकृत १० में से इमरजेंसी में २ से ३ मरीजों का ही ऑपरेशन हो रहा है।

ऐसे में जांच के बाद १५० से अधिक मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार करना रहा है। सूत्रों की मानेंं तो नए नेत्र मरीजों का ऑपरेशन नहीं होने से पिछले एक सप्ताह में करीब ९० से अधिक मरीजों को अस्पताल से मायूस होकर लौटना पड़ा है।


कंजक्टिवाइटिस वायरस को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में यहां नए मरीजों के मोतियाङ्क्षबद के ऑपरेशन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया गया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो सामान्य दिनों में जिला अस्पताल में प्रति माह करीब २ सौ मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है, लेकिन वर्तमान में कंजक्टिवाइटिस वायरस के चलते पुराने पंजीकृत मरीज, जिनका पूरी तरह से जांच कम्प्लीट हो चुका है, उन्ही मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस तरह १० में से सिर्फ ३ मरीजोंं का ही ऑपरेशन किया जा रहा है।

पत्रिका टीम ने बुधवार को जिला अस्पताल का जायजा लिया। देखा गया कि यहां कंजक्टिवाइटिस वायरस से पीडि़त मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। मरीज अमृत साहू, वैभव सिन्हा, राजा सोनी ने बताया कि मंगलवा की रात अचानक आंख में दर्द हुआ। बुधवार को आंख लाल होने के साथ ही उसमें सूजन भी आ गई। ऐसे में वह इलाज कराने के लिए पहुंचा है। उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में इस वायरस को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं।


इस तरह के लक्षण आ रहे सामने


उधर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन ४० से ५० मरीज आई फ्लू का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आई फ्लू से संक्रमित मरीजों की आंखों में कई तरह के लक्षण परिलक्षित हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से आंख लाल होना, आंख में सूजन आना, आंख में जलन होना आदि प्रमुख है।


ऑपरेशन पर इसलिए लगा ब्रेक


विशेषज्ञों का कहना है कि कंजक्टिवाइटिस वायरस एक प्रकार से बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है। इस वायरस के संपर्क में आने से अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर नए मरीजों के ऑपरेशन पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है। इमरजेंसी वाले गिनती के मरीजों का ही ऑपरेशन हो रहा है। ऐसे में अन्य मरीजों को ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

कंजक्टिवाइटिस वायरस के चलते जिला अस्पताल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नए मरीजों का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है। लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
डॉ राजेश सूर्यवंशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Published on:
30 Jul 2023 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर