Murder Case: बाराती डीजे में डांस कर रहे थे। कुछ अन्य लोग भी इसी डीजे में नाचते शामिल हो गए। कुछ देर के लिए वह पानी पीने गया था, वापस लौटा तो उसके भाई रवि पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया था।
Dhamtari Murder Case: कुरूद ब्लाक के ग्राम भैंसबोड़ में तिल्दा नेवरा के ग्राम छतौद से ध्रुव परिवार के घर बारात पहुंची थी। बारात आगमन के बाद डीजे में बाराती नाचते निकले थे। बारात में ज्यादातर युवा शामिल थे, जो जश्न में डूब डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने चाकू से तीन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में बाराती राकेश कुमार ध्रुव (21) पिता गजेन्द्र कुमार निवासी छतौद, रवि कुमार तारक (16) पिता गंगाराम तारक निवासी भैंसबोड़ की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाराती हरिप्रेम निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। खुशी के मौके पर युवकों की लाशें और खून देख बाराती-घराती के लोग गमगीन हो गए।
मृतक के भाई ने पुलिस को दी जानकारी
भैंसबोड़ निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि ग्राम छतौद से टिकेश्वर ध्रुव के घर बारात पहुंचा था। शाम करीब 6 बजे बाराती डीजे में डांस कर रहे थे। कुछ अन्य लोग भी इसी डीजे में नाचते शामिल हो गए। कुछ देर के लिए वह पानी पीने गया था, वापस लौटा तो उसके भाई रवि पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया था। तत्काल उपचार के लिए उसे मसीही अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ऑनलाइन बिक्री पर सरकार लगाए प्रतिबंध
शहरवासी प्रदीप यादव, विजय पटेल ने कहा कि बटंची चाकू की घटनाएं अब बढ़ते जा रही है। ऑनलाइन बटंची बिक्री से माहौल बिगड़ते जा रहा है। अब तक पुलिस इस ओर दो-तीन बार युवकों से चाकू जब्त करने की कार्रवाई की है। इस मामले में अब सीधे सरकार को एक्शन लेना चाहिए। ऑनलाइन बिक्री से चाकू सहित अन्य हथियार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
बारात में भी पहुंच रहे चाकूबाज
ऑनलाइन बटंची चाकू बिक्री ने माहौल खराब कर रखा है। बटंची चाकू रखना मानो फैशन बन गया है। धमतरी जिले में बटंची चाकूबाजी चरम पर है। पूर्व में पांच लोगों की बटंची चाकूबाजी के चलते मौत हो चुकी है। युवा व नाबालिग स्कूल से लेकर जुलूस, बारात में भी चाकू लेकर पहुंच रहे हैं। समाज के लिए यह चिंता का विषय है।