इसके लिए पूरा एक गिरोह सक्रिय है, इस नए मामले के खुलासे के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष ने एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है। जांच के लिए कमेटी भी गठित की गयी है। जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह का कहना है कि जांच के बाद मामले में दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।