22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने कितने किमी दौड लगाकर आखिर किस बदमाश को पकड लिया

-दोनों आरोपी पर था १०-१० हजार रुपए का इनाम

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 24, 2023

पुलिस ने कितने किमी दौड लगाकर आखिर किस बदमाश को पकड लिया

पुलिस ने कितने किमी दौड लगाकर आखिर किस बदमाश को पकड लिया

धार.

क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद २० हजार रुपए के इनामी फरार बदमाश को पकडऩे में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दो व्यक्ति को धोलाहनुमान केली फाटा बलेड़ी पर नाकाबंदी करके पकड़ा।
सायबर क्राइम ब्रांच धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अमझेरा में डकैती के अपराध में लंबे समय से फरार नामदर्ज बदमाश राकेश परमार व कालू परमार निवासीगण धामाखेडी गंधवानी, गुजरात से अपने गांव धामाखेडी आए हुए है।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक सीबी सिंह को सूचना से अवगत कराया गया। सायबर क्राइम ब्रांच धार की टीम एवं थाना अमझेरा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धोलाहनुमान केली फाटा बलेड़ी पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद धामाखेड़ी के कच्चे रोड से पैदल 2 संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम राकेश पिता अनसिंह परमार, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम धामाखेड़ी हनुमानपुरा फलिया और कालू पिता स्वर्गीय कनसिंह परमार, उम्र 38 साल निवासी ग्राम धामाखेड़ी बेडीपुरा फलिया बताया।

आरोपी राकेश परमार व कालू परमारए थाना अमझेरा के अपराध क्रमांक 363/19 धारा 395, 397 भादवि में नामदर्ज आरोपी होकर वर्ष 2019 घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। थाना अमझेरा पुलिस ने दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए, परंतु आरोपीगण गिरफ्तारी से बाहर रहे। इस कारण पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफतारी पर पृथक-पृथक 10हजार रुपए, 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। आरोपी को पकडऩे में प्रआर राजेशसिंह चौहान, आर बलराम भंवर, सर्वेशसिंह सोलंकी, प्रशांतसिंह चौहान, शुभम शमा, संग्रामसिंह लोधी व थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक सीबी ा् सिंह, उनि राजेंद्र सिंगोड, आर अरूण परमार और राजा सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।