- 59 वीं पश्चिमी अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता २७ को
धार.
59 वीं पश्चिमी अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला पुलिस बल, धार द्वारा 27 से 31 मई आयोजित कराई जा रही है। इस खेल आयोजन में इंदौर एवं उज्जैन संभाग की 21 जिलों एवं पुलिस प्रशिक्षण इकाइयो के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारी स्थानीय पुलिस लाइन में चल रही है।
एसपी मनोजकुमार सिंह ने शुक्रवार को खेल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे
एसपी मनोजकुमार सिंह ने शुक्रवार को खेल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। आयोजन के उद्घाटन, समापन, आवास व्यवस्था, खेल मैदान, प्रचार-प्रसार, प्रकाश टेंट विद्युत, मीडिया समन्वय, चिकित्सा, परिवहन आदि समितियों का गठन किया जा चुका है। समितियों ने सौंपे गए।दायित्वों के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दिया है। एसपी सिंह ने सभी समितियों से आमने सामने की बैठक का आयोजन कर श्रेष्ठ आयोजन व्यवस्था के लिए निर्देश दे दिए।
झंडे और बैनर लगाए गए
प्रतियोगिता में 21 टीम गेम एवं एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धा जिला पुलिस लाइन तथा साई खेल परिसर स्थित विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित की जाएगी। खेल मैदान की सजावट के लिए झंडे एवं बैनर लगाए जा रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को शाम 5 बजे इंदौर जोन पुलिस महानिरीक्षक (देहात) राकेश गुप्ता के मुख्य आथित्य में किया जाएगा। अतिथि के रूप में देहात उप पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता एसपी मनोजकुमार सिंह करेंगे। उल्लेखनीय है कि खेल आयोजन के सहयोग में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग, जिला खेल एसोसिएसन विशेष भूमिका में है। जिला धार की खेल टीम की कप्तान सूबेदार मयूरी जोक को बनाया गया है।