सीएमओ ने ताबडतोड बैठक लेकर दी हिदायत , लापरवाहों पर गिरेगी गाज
धार.
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने गुरुवार को अल सुबह औचक निरीक्षण के लिए वार्डों में पहुंच गई। यहां पर कई कर्मचारी गायब पाए गए। इसके बाद दोपहर में सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने दरोगाओं की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लापरवाहों पर अब कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा सुबह ब्रह्माकुंडी क्षेत्र में पहुंची। यहां पर सफाई के लिए आठ कर्मचारियों की तैनाती थी लेकिन मौके पर दो ही मिले। दरोगा को उनकी अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर प्रभारी को सूचना पत्र जारी करने की बात कही।
लापरवाही करने पर कार्य मुक्ति होगी
नपाध्यक्ष ने पदसंभालने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था ठीक करने की बात कही थी। वे पुरानी नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां पर कचरा वाहनों के मार्गों को देखा। कर्मचारियों से नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि घर-घर कचरा वाहन समय पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि दरोगा के प्रतिनिधि काम कर रहे
दोपहर में सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने कहा कि नई परिषद के गठन को एक माह हो गया है लेकिन जनप्रतिनिधि सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि वे किसी को हटाने के पक्ष में नहीं है लेकिन कार्य के प्रति लापरवाही की गई तो हटा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई जगह से शिकायत आ रही है दरोगाओं ने प्रतिनिधि रख रखे है। नगर पालिका अमला सफाई व्यवस्था के नाम लाखों रुपए खर्च कर रहा है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो रही है। जिसके चलते अब अधिकारी सख्ती बरतते नजर आ रहे है।